Basti News: हाईवे पर दुर्घटनाओं में दो चालक घायल हो गए
हाईवे पर दो दुर्घटनाओं में दो चालक घायल हो गए-
बिहार के समस्तीपुर जिले के थाना हथौड़ी के पथ नहरा गांव निवासी सुधाकर ओझा गुजरात के गांव से टेलीकॉम पर सामान लादकर गांव जा रहे थे। बड़हर कलां गांव के सामने टेलीकॉम में लादे सामान अचानक से उतारने। चालक दल ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे पीछे से आ रहा ट्रक टेलिकॉम में फेल हो गया। ट्रक का चालक प्रदीप पाल निवासी भवन नेवादा थाना बिल्लौर घायल हो गया। पुलिस ने केबिन में छिपे हुए चालक दल को जब्त कर लिया।
Comments